Sonipat : सोसायटी की 7वीं मंजिल में आग से हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर स्थित अपैक्स ग्रीन सोसायटी की एक इमारत की सातवीं मंजिल पर देर रात आग लग गयी. कुल 14 मंजिल की इस इमारत में ऊपर के सभी फ्लोर पर रहने वाले लोग फंस गए।.आग लगने की सूचना मिलते ही सिटी के रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग सोनीपत वह जिला प्रशासन की टीमों ने राहत कार्य शुरू किया, उसके बाद दिल्ली दमकल विभाग की मदद कर लिए बुलाया गया. सोनीपत प्रशासन व दिल्ली दमकल विभाग की संयुक्त टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वही टीमों ने रेस्क्यू कर कर 12 लोगों को सुरक्षित निकाला.