Sonipat Crime Video: फौजी के साथ की साइबर ठगी, 2 लाख 30 हजार रुपये किए पार
May 09, 2023, 10:27 AM IST
सेवानिवृत फौजी को झांसा देकर 2 लाख 30 हजार रुपये की साइबर ठगी की गई. अशोक विहार के सत्यवीर कौशिक को साइबर ठगों ने शिकार बनाया. ठगों ने परिचित बनकर एक बीमार मित्र को रुपये भेजने का झांसा देकर ट्रांसफर कराए. इसके बाद साइबर ठगों ने उनके खाते में रुपये डालने की फर्जी स्लिप भेज दी.