शैली ओबेरॉय ने सोनीपत पहुंचकर एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले निगम कर्मचारी के परिजनों को दी सहायता राशि
Sonipat News: दिल्ली निगम की मेयर शैली ओबेरॉय सड़क हादसे में जान गंवाने वाले निगम कर्मी इंद्र कुमार के परिजनों से मिलने के लिए सोनीपत के मोहना गांव पहुंचीं. उन्होंने पीड़ित परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही दिवंगत कर्मचारी के बेटे को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र और उनकी मां को 14 लाख 38 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की. इस दौरान उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता भी मौजूद रहे. डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि सिर्फ सत्ता पाना हमारा लक्ष्य नहीं है, बल्कि पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को साथ लेकर आगे बढ़ने का संकल्प है