शॉर्ट सर्किट के चलते बैंक की शाखा में लगी आग, बिजली की लाइन जल कर राख
सोनीपत गुड मंडी स्थित अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में शॉर्ट सर्किट के चलते देर रात करीब 8:00 बजे आग लग गई. राहगीरों ने आग लगने की सूचना डायल 112 पर दी. सूचना के बाद दमकल विभाग विटल 112 की टीम मौके पर पहुंची जहां दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. बता दें बैंक में जहां पर आग लगी थी. वहां बैंक की स्टेशनरी का सामान रखा गया था. उसके साथ में इनवर्टर रखा हुआ था. इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई वहीं स्टेशनरी जल गई है.