Sonipat Highway road accident:सोनीपत हाईवे NH-44 पर सड़क हादसा, गैस से भरे कैप्सूल ट्रक और रेत से भरे ट्रक में भिड़ंत
सोनीपत में हाईवे संख्या 44 पर गैस से भरे कैप्सूल ट्रक और रेत से भरे ट्रक में भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद कैप्सूल ट्रक से गैस लीक होने लगी.जिसे आस- पास के लोगों को सांस लेने में परशानी होने लगी.इस हादसे में कैप्सूल ट्रक का ड्राइवर घायल हो गया है. जिसे गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्तपाल में भर्ती कराया गया.