Sonipat Toll Clash: सोनीपत के इन 5 गांवों में हुआ टोल फ्री, झरोटी में आंदोलन खत्म
Sonipat toll free Village: सोनीपत के गांव झरोटी में टोल प्लाजा को लेकर चल रहा आंदोलन आज समाप्त कर दिया गया है. जनप्रतिनिधियों और आसपास के 20 किलोमीटर के 5 गांवों का टोल माफ कर दिया गया है. टोल और गांव के लोगों के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है और साथ ही स्थानीय लोगों के बीच हुए लड़ाई झगड़े को लेकर माफी मांगी गई. देखें वीडियो