Sonipat News: झूठे मुकदमों से परेशान होकर मोबाइल टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, फिर लगाई प्रशासन से गुहार
Man climbed mobile tower: सोनीपत के गांव मदीना में एक बुजुर्ग मोबाइल टावर पर चढ़ गया. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग के टावर पर चढ़ने के सूचना पाकर गांव के लोग इकट्ठे हो गए, वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों और पुलिस ने 5 घंटे मशक्कत के बाद बुजुर्ग को टावर से उतारा है. बुजुर्ग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गांव के 4 लोगों ने उस पर झूठा मुकदमा करवा कर उसे परेशान कर रहे हैं. बुजुर्ग ने कहा कि उसपर झूठा मुकदमा करवाकर उसे पुलिस स्टेशन और कोर्ट के चक्कर लगवा रहे हैं.