Shivratri 2023: सोनीपत के 600 साल पुराने शंभू दयाल मंदिर में 8 वर्षीय `भोले` ने मोहा सबका मन
Jul 15, 2023, 11:23 AM IST
Shivratri video: सोनीपत शिवरात्रि के मौके पर प्राचीन मंदिर शंभू दयाल श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है, सुबह 5:00 बजे के शुभ मुहूर्त में श्रद्धालुओं ने भोले बाबा पर जलाभिषेक करना शुरू किया था और लगातार लंबी कतार चल रही है. वहीं हरिद्वार से अपने माता पिता के साथ भोले बाबा की कांवड़ लेकर शम्भु दयाल मंदिर में पहुंचने वाला 8 वर्षीय यश चर्चा का विषय बना हुआ है. सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा के साथ बारिश,गर्मी जैसी विपदाओं का सामना करते हुए सोनीपत में मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया है. वहीं भोले के चरणों में सच्ची श्रद्धा के साथ शंभू दयाल मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी होती है. करीब 600 साल से पुराने मंदिर में दूर दरवाजों से चलकर श्रद्धालु मन्नत पूरी करने को लेकर चरणों में जल चढ़ाते हैं.