South Delhi में तेज रफ्तार कार ने गली में ढाया कहर, चालक की करतूत सीसीटीवी में कैद
नवीन कुमार श्योराण Sat, 18 Nov 2023-8:54 am,
Car Accident Video: साउथ दिल्ली के मालवीय नगर में कल देर शाम एक तेज स्पीड कार ने गली में खड़ी अन्य कार को टक्कर मारी दी. पूरा घटनाक्रम घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पीड़ित ने इस बारे में पुलिस के पास मामला दर्ज करवाते हुए उचित कार्रवाई की मांग है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह घर के अंदर था तभी गली में तेज धमाके की आवाज सुनकर बाहर निकला. घर से बाहर आने पर उसने देखा कि सफेद रंग की एक असंतुलित गाड़ी ने उसकी कार को टक्कर मार दी है. देखें वीडियो