South Door Home Vastu: जिसके घर का द्वार होता है दक्षिण की ओर, वे जरूर देखें ये वीडियो, खुल जाएंगी आंखें
नया घर बनाने को लेकर अक्सर लोग काफी असमंजस में रहते हैं. खासकर दिशाओं को लेकर. ऐसे में कई लोगों का प्रश्न रहता है कि दक्षिण मुखी मकान शुभ होता है या अशुभ. आइए जानते हैं ज्योतिष आचार्य कृष्ण माहेश्वरी से कि आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है....