IT Raid: IT की रडार पर सपा नेता आजम खान की अल जौहर ट्रस्ट, एकता कौशिक के घर रेड जारी
SP leader Azam Khan: सपा नेता आजम खान पर आईटी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अल जौहर ट्रस्ट को लेकर यूपी के 6 जगहों पर आईटी ने रेड मारी है, यहां पर अल जौहर ट्रस्ट को लेकर छापेमारी की है. गाजियाबाद की एकता कौशिक जो अल जौहर ट्रस्ट से जुड़ी हुई हैं उनके घर आईटी ने रेड मारी है.