Ghaziabad Viral Video: समोसे के अंदर निकली मकड़ी, कस्टमर बोला- अगर खाल लेता तो...
Ghaziabad News: गाजियाबाद में लगातार थूक वाली रोटी, जूस में मूत्र, समोसे में मेंढक की टांग के बाद अब समोसे में चटनी के साथ मकड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन हाई प्रोफाइल सोसायटी के बाहर मार्केट में श्री धारा डेरी का बताया जा रहा है. जहां पर समोसे खाने वाले शौकीन एक व्यक्ति के द्वारा समोसा ऑर्डर किया जिसमें समोसे के साथ चटनी और मकड़ी भी मुफ्त में मिली है.