Jansandesh yatra: हरियाणा में चुनाव से पहले `SRK` ने निकाली जनसंदेश यात्रा, उमड़ी हजारों की भीड़
Srk Group Haryana: 2024 के आगाज के साथ ही हरियाणा में सभी पार्टियों ने चुनावी साल के लिए तैयारियां तेज कर दी है. जहां आज हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ईडी ने मानेसर के प्राइवेट बिल्डर को फायदा पहुंचाने के मामले में पूछताछ की है तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने किरण चौधरी के साथ मिलकर जनसंदेश यात्रा शुरू की है. हरियाणा में कांग्रेस में गुटबाजी के चलते दो धड़े कहे जाते हैं, जिसमें एक को हुड्डा ग्रुप और दूसरे को srk (selja,Randeep, Kiran chaudhary) ग्रुप कहा जाता है. देखें वीडियो