Animal Viral Video: सावधान! यमराज बनकर गलियों में घूम रहे लावारिस पशु, वीडियो आया सामने
Animal Attack Video: हरियाणा में लावारिस पशुओं के हमले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गली में साइकिल चला रहे एक बच्चे पर गाय ने हमला बोल दिया. गली में खेल रहे बच्चे पर गाय को हमले को देख दुकानदार ने बच्चे को बचाया. गाय का हमला इतना खतरनाक था कि बच्चा साइकिल से नीचे जा गिरा. देखें वीडियो