हरियाणा ने सैटेलाइट की तस्वीरों से किया दावा, पंजाब में सबसे ज्यादा जलाई जा रही पराली
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. इस बीच हरियाणा सरकार नासा की एक इमेज जारी कर यह दावा किया है कि पराली जलाने के सबसे ज्यादा मामले पंजाब से सामने आ रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल तुरंत पंजाब के सीएम भगवंत मन को दिल्ली बुलाएं और उन्हें पंजाब में पराली कम जलाने के लिए दिशा निर्देश दें.