अमृतसर में सुखबीर बादल बाल-बाल बचे, उन पर गोली चलाने का वीडियो वायरल
विपुल चतुर्वेदी Wed, 04 Dec 2024-12:45 pm,
Attack On Sukhbir Singh Badal: पंजाब के अमृतसर में बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे एक बड़ी घटना टल गई. गोल्डन टेंपल के बाहर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष्र सुखबीर बादल को गोली मारने की कोशिश की गई. यह हमला उस समय हुआ,जब श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से दी गई धार्मिक सजा के दूसरे दिन गुट पर बैठ लोगों की सेवा कर रहे थे. हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स सुखबीर बदल के नजदीक पहुंचता है और अचानक जेब से पिस्टल निकलकर गोली चला देता है. हालांकि सुखबीर के सुरक्षाकर्मी फुर्ती से हमलावर की ओर बढ़ते हैं और उसका हाथ ऊपर कर देते हैं, जिससे फायर हवा में हो जाता है.