Sukhdev Gogamedi murder: सुखदेव गोगामेडी Murder के बाद दोनों शूटर जयपुर से गए थे इन जगहों पर
Delhi Police: सुखदेव गोगामेडी हत्याकांड में शामिल शूटर को पुलिस ने चंडीगढ़ से हिरासत में लिया है. जिसके बाद पुलिस उन्हें चंडीगढ से दिल्ली लेकर आ रही है. जानकारी के अनुसार शूटर घटना को अंजाम देकर हिसार पहुंचे थे और वहां से वह टैक्सी लेकर मनाली निकल गए. मनाली होटल के बाद दोनों शूटर चंडीगढ़ के होटल से गिरफ्तार किए गए हैं. देखें वीडियो