सुखदेव गोगामेडी के हत्यारोपी शूटर गोवा से भागने वाले थे विदेश, जानें कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे
Sukhdev Gogamedi: सुखदेव गोगामेडी हत्याकांड में आरोपी फिलहाल हिरासत में हैं, पूछताछ में दोनों शूटर ने बताया कि वह जयपुर में घटना को अंजाम देने के बाद मनाली भाग गए थे. दोनों शूटर को 50-50 हजार रुपए भी भागने में मदद करने के लिए दिए गए थे. वहीं दोनों शूटर ने पूछताछ में बताया कि वह गोवा भागने की फिराक में थे, जहां से वह नकली पासपोर्ट के माध्यम से विदेश भागने वाले थे.