Sunderkand Path: समुद्र लांघकर कठिन संघर्षों से मां सीता से मिलने पहुंचे भगवान हनुमान से लें प्रेरण- AAP
AAP Sunderkand Path in Haryana: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 21 जनवरी को आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के 22 जिला मुख्यालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया. पार्टी के सेक्टर 3 स्थित कार्यालय में अयोजित कार्यक्रम में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता और प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा उपस्थित रहे. अनुराग ढांडा ने कहा कि श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व हरियाणा के 22 जिलों सहित चण्डीगढ़ पार्टी कार्यालय में सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमानजी हैं. सुंदरकांड में हनुमानजी मां सीता से मिलने समुद्र लांघकर जिन कठिन संघर्षों से मां सीता से मिलने पहुंचे उससे सभी को प्रेरणा मिलती है.