बेटे की शादी में एक बार फिर गड्डी लेकर निकला `तारा सिंह`, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
Jun 17, 2023, 17:35 PM IST
Main nikla gaddi leke song video: देओल परिवार अपने लाडले बेटे करण देओल की शादी के जश्न में डूबा हुआ है. शादी से पहले हुए संगीत सेरेमनी प्रोग्राम में पूरा देओल परिवार गानों की धुन पर थिरकता नजर आया. संगीत सेरेमनी में करण देओल के पापा यानी की सनी पाजी ने जमकर डांस किया. अपनी सुपरहिट फिल्म गदर एक प्रेम कथा के फेमस गाने पर सनी पाजी ने गदर डांस दिखाया. देखें वीडियो