Surajkund mela 2024: सूरजकुंड मेले का अद्भुत नजारा, असम की 500 साल पुराने मुखौटे ने खींचा लोगों का ध्यान
हरियाणा के फरीदाबाद में इन दिनों सूरजकुंड मेले में खूब शानदार दृश्यों के लोग दिवाने होते जा रहे हैं.यहां पर शानदार कलाकृतियां लोगों को इस कदर लुभा रही हैं, कि दूर-दूर से लोग यहां आ रहे हैं.इस बार गुजरात को थीम स्टेट बनाया गया है तो अंतरराष्ट्रीय देश की बात की जाए तो 50 देश इस बार सूरजकुंड मेले में शिरकत कर रहे हैं. विदेशी देशों की स्टाल पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है. दर्शक उत्सुकता से विदेशी कलाकृतियों को देखते हुए नजर आ रहे हैं।साथ ही साथ खरीदारी से ज्यादा विदेशी कलाकारों से बातचीत करने के लिए भारतीय दर्शक उत्सुक दिखाई दे रहे हैं.