Surajkund Mela 2024: लोगों की पहली पसंद बनी मोदी जैकेट, देखें एक से एक कलेक्शन
37वें सूरजकुंड मेले लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इस मेले में छोटी चौपाल के पीछे लगी स्टॉल पर खादी के दीवानों को खादी के उत्पाद अपनी ओर खींच रहे हैं. इस स्टॉल पर पर्यटकों द्वारा खादी की जैकेट की खूब फरमाइश की जा रही है. यह जैकेट हर उम्र के पर्यटकों की पहली पसंद बन चुकी है सभी कपड़े हाथ से कटे-बुने है, इसके अलावा यहां पर कुर्ता, पाजामा, शर्ट के आइटम मौजूद है, ऐसे में आइए एक नज़र डालते हैं. इस वीडियो में और देखते हैं यहां कि कड़ी कि ये जैकेट.....