surveyor Murder Delhi: सीनियर सर्वेयर महेश की हत्या का आरोपी सहकर्मी अनीश गिरफ्तार
survey Of India: दिल्ली में 'दृश्यम' फिल्म जैसा एक कांड देखने को मिला है. दिल्ली में एक सीनियर सर्वेयर की हत्या में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने सर्वेयर के सहकर्मी अनीश को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पैसे के लेनदेन के चलते महेश की हत्या की गई और उसके शव को अनीश ने फ्लैट के पीछे दबा दिया. देखें पूरी वीडियो