दिल्ली के `स्वदेशी मेला` ने जीता लोगों का दिल, संस्कृति संगम का गवाह बन रहा हस्तशिल्प मेला
भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय द्वारा हर साल दीपावली से ठीक पहले भारतीय संस्कृति को चित्रित करने और बढ़ावा देने के इरादे से "स्वदेशी मेला" का आयोजन किया जाता है.मेला अक्टूबर के महीने में "सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी) मैदान, द्वारका, सेक्टर -7 में होता है. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं इस वीडियो पर और देखते है "स्वदेशी मेला" कि खूबसूरती...