Exclusive Interview: राममंदिर के मुद्दे पर स्वामी गोविंद देव गिरीजी महाराज बोले, धर्म के विषय पर राजनीति करने वालों को ईश्वर दिखाएगा मार्ग
Swami Govind Dev Giriji Maharaj Exclusive Interview: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज से ज़ी मीडिया संवाददाता अम्बरीश पांडेय ने एक खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राममंदिर, काशी-मथुरा सहित कई मुद्दों पर उनकी राय ली. इस दौरान राममंदिर और राजनीति से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में धर्म का इस्तेमाल होता रहा है, जो लोग राजनीति में धर्म का इस्तेमाल करते हैं, उनको ईश्वर मार्ग दिखाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से राममंदिर के निर्माण में अभी 3 साल का और वक्त लगेगा. वहीं, मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह और काशी में ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे पर भी उन्होंने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, मथुरा और काशी के लिए लगातार संतों और अन्य लोगों ने मांग की है. इसपर शांतिपूर्ण तरीके से हल पर विचार करना चाहिए.