मिठाई देख गजराज की जीभ लपलपाई, मिष्ठान भंडार की शामत आई, देखें मजेदार वीडियो
Jun 15, 2023, 15:25 PM IST
Sweets Shop Viral Video: मिठाई लगभग हर किसी को पसंद होती है, लेकिन जानवरों को भी मिठाई पसंद होती है ये काफी मजेदार बात है. ऐसा ही एक वायरल हो रही वीडियो में देखने को मिला. जब गजराज खुद मिठाई की दुकान पर पहुंच गए और दुकान पर किसी को न पाकर मिठाई पर हाथ साफ कर दिया. हाथी एक साथ कुछ पैकेट को सूंड से उठाया और मजे से खा जाता. देखें वीडियो