चैंपियन बनते ही रिंग में तिरंगा लेकर दौड़ी स्वीटी बूरा, भारत माता के नारों से गूंजा स्टेडियम
Mar 26, 2023, 12:44 PM IST
Sweety Boora: 81 किलोग्राम भार वर्ग में भारत को World Women's Boxing CHampionship 2023 में स्वर्ण पदक दिलाने वाली स्वीटी बूरा की जीत का जश्न हर किसी के रोंगटे खड़े कर देने वाला था. जैसे ही स्वीटी बूरा के वर्ल्ड चैंपियन बनने की घोषणा हुई तभी पूरा स्टेडियम भारत माता के नारों से गूंज उठा. स्वीटी ने तिरंगे का हवा में लहराते हुए रिंग का चक्कर लगाया. देखें पूरी वीडियो..