SYL Hearing Supreme Court: हरियाणा को सुप्रीम कोर्ट से SYL के पानी की उम्मीद, अहम सुनवाई आज
Mar 16, 2023, 10:45 AM IST
SYL Hearing Supreme Court: लंबे समय से हरियाणा और पंजाब के बीच चले आ रहे SYL मुद्दे को लेकर Supreme Court में आज सुनवाई है. हरियाणा-पंजाब के बीच जल बंटवारे को लेकर विवाद 1966 से ही चला आ रहा है. Satluj Yamuna Link Canal के मुद्दे को सुलझाने के लिए कोर्ट ने दोनों प्रदेशों की एक बैठक भी करवाई थी, लेकिन उसमें कोई समाधान नहीं निकला. देखें पूरी खबर......