Cricket Match: हरियाणा-पंजाब के विधायकों के बीच खेला जा रहा क्रिकेट मैच, चौके-छक्कों की हो रही बरसात
Sat, 15 Apr 2023-8:00 pm,
Cricket Match Video: चंडीगढ़ में हरियाणा और पंजाब के विधायकों के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. जहां टीमों के नाम है स्पीकर इलेवन हरियाणा वर्सेस स्पीकर इलेवन पंजाब (Speaker 11 Haryana vs Speaker 11 Punjab) के बीच ये मैच खेला जा रहा है. चंडीगढ़ के सेक्टर 16 स्टेडियम में खेले जाने वाला ये क्रिकेट मैच 15 ओवर का है.