CCTV की तस्वीरों में नजर आए `तारक मेहता` फेम गुरुचरण सिंह, पीठ पर बैग लिए जा रहे हैं पैदल
EXCLUSIVE CCTV - तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गुरुचरण सिंह की गुमशुदगी का मामला सामने आया है. ऐसे में दिल्ली पुलिस को एक सीसीटीवी भी हाथ लगा है जिसमें गुरुचरण रात के 9 बजकर 14 मिनट पर दिल्ली के पालम इलाके में परशुराम चौक पर पैदल कहीं जाता हुआ दिखाई दे रहा है.सीसीटीवी की तस्वीरों में गुरुचरण पैदल जा रहा है और पीठ पर बैग है. आज दिल्ली पुलिस गुरुचरण का बैंक डिटेल्स खंगालेगी जिस से दिल्ली पुलिस को कई सुराग हाथ लग सकते हैं