`तैने तो तेरा पिया मोह लिया` हरियाणवी गाने पर लड़की का गदर स्टेज डांस
Apr 25, 2023, 12:16 PM IST
Haryanvi girl dance: हरियाणवी गानों पर डांस का मजा ही कुछ और है. रोजाना की तरह एक बार फिर हरियाणवी गाने पर डांस की एक वीडियो फिर से वायरल हो रही है. इस बार हरियाणवी गाने 'तैने तो तेरा पिया मोह लिया' CHAMAK CHUNDADI पर एक लड़की स्टेज पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लड़की के डांस को देखकर यूजर्स ने स्टेप और एक्सप्रेशन की जमकर तारीफ की है.