World Record: 6 वर्षीय तक्षवी वघानी ने रचा इतिहास, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने शेयर किया वीडियो
Takshavi Vaghani: जहां एक तरफ 6 वर्ष की उम्र में बच्चें खिलोनों से खेलते हैं तो वहीं अहमदाबाद की बेटी तक्षवी वघानी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. अहमदाबाद की तक्षवी वघानी ने 6 वर्ष की उम्र में 25 मीटर से अधिक का लोएस्ट लिम्बो स्केटिंग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने तक्षवी का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर किया है. तक्षवी ने यह उपल्ब्धि पिछले साल 10 मार्च को हासिल की थी. देखें वीडियो