Jallikattu video: तमिलनाडु के मदुरै में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता में पुलिस वालों समेत 45 लोग घायल
Tamil Nadu Jallikattu competition: तमिलनाडु के मदुरै स्थित अवनियापुरम में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता में हमेशा की तरह लोगों के घायल होने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार जल्लीकट्टू प्रतियोगिता में ताकतवर बैलों को पकड़ने की कोशिश पुरुषों द्वारा कि जाती है. जल्लीकट्टू का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक बैलों को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं.