Ada Sharma Birthday: The Kerala Story के बाद Actress का शिव तांडव, जन्मदिन पर वीडियो हुआ वायरल
May 11, 2023, 23:18 PM IST
फिल्म The Kerala Story विवादों और कुछ राज्यों में बैन के बावजूद 5 मई को रिलीज के बाद से अब तक करीब 70 करोड़ की कमाई कर चुकी है. धर्मांतरण और आतंकवाद विषय पर बनी फिल्म में अपने दमदार रोल से चर्चा में आईं एक्ट्रेस अदा शर्मा का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 11 मई 1992 को हुआ था. द केरला स्टोरी की सफलता के बीच अदा शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह मंदिर में शिव तांडव गाते हुए दिख रही हैं. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.