Adah Sharma Viral Video: तालाब में हाथी संग अठखेलियां करते दिखीं अदा शर्मा
May 12, 2023, 15:17 PM IST
The kerala story: फिल्म द केरला स्टोरी से अचानक लाइमलाइट में आई एक्ट्रेस अदा शर्मा का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक तालाब में हाथी के संग अठखेलियां करते हुए दिख रही हैं. केरल में जन्मीं Adah Sharma Elephant Lover हैं, यह बात उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर साबित होती है. अदा के सोशल मीडिया पर ज्यादातर पोस्ट हाथियों के साथ हैं.