देर रात चोरों ने दान पत्र से पैसे चुराए, CCTV में कैद हुई वारदात देखिए
मॉडल टाउन क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई. दो चोरों ने देर रात स्कूल की दीवार फानकार मंदिर में घुसकर दान पेटी से दान के पैसे चुरा लिए. यह सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. देखिए आप भी..