Indian Railways: ट्रेन में आपकी रिजर्व सीट पर कोई जमाए कब्जा तो बिना झगड़ा किए ऐसे हटाएं
Apr 24, 2024, 15:44 PM IST
Indian Railways: ट्रेन में तो आप सभी ने कभी न कभी जरूर सफर किया होगा. सफर के दौरान अक्सर एक समस्या ये भी आती है की आपकी सीट पर कोई और इंसान आकर बैठ जाता है. इनमे से कुछ लोग कहने के बाद भी हटने का नाम नहीं लेते है. ऐसे में अगर कोई TTE आपके आस पास नहीं है तो आप बिना लड़ाई झगडे के ऐसे अपनी सीट खाली करवा सकते हैं.