Tihar Jail में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के मर्डर का वीडियो देख दहल जाएगा दिल, CCTV फुटेज आई सामने
May 04, 2023, 19:55 PM IST
तिहाड़ जेल में 2 मई को गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की चार कैदियों ने धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी थी. हाई सिक्योरिटी वाली इस जेल में हुई वारदात का अब वीडियो सामने आया है. जेल में लगे सीसीटीवी की फुटेज में आरोपी टिल्लू पर ताबड़तोड़ वार कर रहे हैं. इस दौरान कुछ कैदी उन्हें रोकने के लिए आगे आते भी हैं, लेकिन आरोपी उन्हें द्वारा धमकाकर पीछे कर देते हैं. अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि जेल नंबर 8 और 9 में बंद हमलावरों ने एग्जॉस्ट फैन की पंखुड़ियों से धारदार हथियार बनाए थे.