Mahua Moitra Expulsion: तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा से छिनी संसद सदस्यता, स्पीकर ओम बिरला बोले- ये आचरण अशोभनीय
Mahua Moitra Expelled: संसद में प्रश्न पूछने के लिए नगदी लेने के मामले में आज तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया. सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर अक्टूबर में पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था. आज इस संबंध में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के प्रस्ताव पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह सदन समिति के निष्कर्ष को स्वीकार करता है कि एक सांसद के रूप में महुआ मोइत्रा का आचरण अनैतिक और अशोभनीय था. इसलिए उनका सांसद बने रहना उचित नहीं है.