Guru Vakri 2023: आज देवगुरु बृहस्पति होने जा रहे हैं वक्री, जानिए किन राशियों पर पड़ने वाला है प्रभाव
Guru Vakri 2023: हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रहों की स्थिति को बहुत ही महत्व माना जाता है. नक्षत्रों का लेखा-जोखा और ग्रहों की बदलती दिशा लोगों की राशियों पर तेजी से प्रभाव डालती है. ऐसे में 4 सितंबर यानी की आज देवगुरु बृहस्पति वक्री होने जा रहे हैं तो इस घटना कई राशियों पर प्रभाव पड़ेगा.देखिए वीडियो ..