Tomato Rate Update: आम आदमी की पहुंच से बाहर जा रहा टमाटर, दिल्ली में मंडियों का बुरा हाल
Jul 01, 2023, 13:27 PM IST
Tomato prices video: लाल होते जा रहे टमाटर अब आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है. कुछ दिन पहले 20 से 25 रूपए बिकने वाला टमाटर 80 से रूपए के भाव बिकने लगा है, जिसकी वजह से टमाटर की खरीदारी मार्केट में कम हो गई है. इसके चलते सब्जी विक्रेताओं को भी घाटे का सामना करना पड़ रहा है. देखें पूरी खबर....