Richest Countries: दुनिया के 5 सबसे अमीर देश, क्या भारत भी है शामिल?
Jan 05, 2024, 15:11 PM IST
Top 5 Richest Countries: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विज़ुअल कैपिटलिस्ट के आंकड़ों के हिसाब से जीडीपी के आधार पर जानिए दुनिया के 5 सबसे अमीर देशों की लिस्ट. साथ ही जानिए की क्या इसमें भारत भी आता है और आता है तो कौनसे नंबर पर ?