देखें 35000 फीट की ऊंचाई से कितना भयावह दिखता है तूफान, खौफनाक वीडियो वायरल
Thunder storm Video: तूफान का नाम सुनते ही हमारी आंखों के आगे धूल भरी तेज आंधी और तेज बारिश का नजारा घूमने लगता है. क्या आपने कभी सोचा है कि धरती पर नजर आने वाला ये तूफान ऐसा नजर आता है तो फिर आसमान से कैसा नजर आएगा. चलिए आपको दिखाते हैं एक इसी प्रकार का वीडियो जिसमें 35000 फीट की ऊंचाई से तूफान का वीडियो सूट किया गया है. हालांकि ज़ी मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. देखें वीडियो