अब हर कार पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की नजर, ना करें ये गलती..
दिल्ली के अंदर लगातार पॉल्यूशन के बढ़ते देख सरकार ने bs3 पेट्रोल और bs4 डीजल के व्हीकल को बंद किया था. अगर आज की बात करें तो आज एक और नोटिफिकेशन आया जिसमें कमर्शियल व्हीकल को भी दिल्ली में एंट्री बंद कर दी गई है सिर्फ खाने पीने के सामान की गाड़ी ब्रेड दूध अंडा सब्जियां इन सब चीजों के ट्रक वह भी इलेक्ट्रिक या सीएनजी हो या bs6 मॉडल हो वही दिल्ली के अंदर प्रवेश कर पाएंगे इसके अलावा दिल्ली के अंदर तमाम बॉर्डर पर ट्रांसपोर्ट विभाग और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की टीमों का गठन किया गया है जिसके चलते तमाम बॉर्डर पर जो हैवी व्हीकल है उनकी एंट्री को बंद कर दिया गया है और अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो