सब्जी लेकर नोएडा आ रहा ट्रक गाजियाबाद के पास हुआ हासदे का शिकार, वीडियो आया सामने
Aug 09, 2023, 11:18 AM IST
Truck accident Video: गाजियाबाद में नेशनल हाईवे 9 पर सब्जी ले जा रहा ट्रक अचानक हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के अनुसार ट्रक सब्जी लेकर नोएडा जा रहा था, जिस दौरान कट लगाने के चलते ट्रक असंतुलित होकर पलट गया. ट्रक के पलट जाने के जाने कारण चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद नेशनल हाईवे का ट्रैफिक भी बाधित हो गया था, जिसे पुलिस ने समय पर पहुंच कर बहाल करवा दिया.