रेलवे लाइन क्रास करे रहे ट्रक के तेज रफ्तार ट्रेन ने किए दो टुकड़े, चालक निकला किस्मत का धनी
Apr 18, 2023, 12:07 PM IST
Truck Train Accident: हादसे, खासकर वाहन के ट्रेन से टकराने वाले हादसों में किसी शख्स का जिंदा रह पाना किसी आश्चर्य से कम नहीं है. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें रेलवे लाइन को एक ट्रक क्रॉस कर रहा होता है. तभी अचानक ट्रेन ट्रैक पर आ जाती है और देखते ही देखते ट्रक के दो टुकड़े कर देती है. हादसे को देखकर किसी ने यह नहीं सोचा होगा की ट्रक ड्राइवर जिंदा होगा. ट्रेन के गुजरने के बाद ट्रक के आगे वाले हिस्से से ड्राइवर जब नीचे उतरता है तो ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है.