Tulsi Vivah Story: भगवान ने किया भक्त से छल, मिला शाप बने पत्थर की मूरत फिर की दूसरी शादी, जानें पूरी कहानी
Nov 17, 2023, 12:34 PM IST
Tulsi Vivah Story: पौराणिक कथा के अनुसार एक समय राक्षस कुल में एक अत्यंत सुदंर कन्या ने जन्म लिया था. वो बचपन से भगवान विष्णु की परम भक्त थी और नियमित रूप से श्रीहरी की पूजा करती थी. भगवान विष्णु के छल के कारण उसने अपने ही भगवान को श्राप दे दिया. आइए आज हम आपको इसके पीछे की कहानी बताते हैं