झील किनारे दो मगरमच्छों का प्यार देखकर दंग रह जाएंगे आप, बैर खत्म करते दिखे मगरमच्छ, Watch Video
Mar 02, 2023, 15:09 PM IST
Crocodiles Viral Video: कहते हैं पानी में रहकर मगर यानी मगरमच्छ से बैर नहीं रखना चाहिए. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें झील किनारे पानी के बाहर दो मगरमच्छ एक दूसरे से अपना बैर खत्म करते नजर आ रहे हैं. दोनों आपस में गले मिलते नजर आ रहे हैं. IFS सुशांत नंदा के Twitter वॉल पर मिला यह वीडियो IIM कोलकाता का बताया जा रहा है.