Skin Care: शादी फंक्शन से पहले निखरी बेदाग त्वचा पाने के लिए लगाएं ये 2 होममेड उबटन
Nov 24, 2023, 14:52 PM IST
Homemade Ubtan: आयुर्वेद के अनुसार उबटन त्वचा को हेल्दी, मुलायम और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है. उबटन एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं. ये हमारी त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. आइए जानें घर पर उबटन कैसे बना सकते हैं