Diwali Next Day Ritual: सड़क पर लेते श्रद्धालुओं को रौंदते हुए निकला गोमाता का झुंड, मनोकामना पूरी होने का विश्वास
Diwali Next Day Ritual: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में दीवाली के अगले दिन बड़नगर तहसील के भिदावड़ गांव में परंपरा के तहत श्रद्धालुओं ने अपने ऊपर से गायों को दौड़ाया. भक्तों का मानना है कि ऐसा करने से उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी.